बिजौलिया के निम्नलिखित जागीरदार में से किसने ‘तलवार बंधाई कर’ लागू किया?

(A) हामिद हुसैन (B) पृथ्वी सिंह (C) किशन सिंह (D) गंगाराम धाकड़ Answer: B पृथ्वी सिंह ने 1906 ई. में बिजोलिया के जागीरदार बनने पर जनता पर ‘तलवार बंधाई कर’ लगाया। बिजोलिया किसान आन्दोलन मेवाड़ राज्य के किसानों द्वारा 1897 ई शुरू किया गया था।

जयपुर, दौसा और अलवर जिलों में किस मृदा की प्रधानता है?

[A] इनसेप्टीसोल्स [B] वर्टीसोल्स [C] अल्फीसोल्स [D] एन्टीसोल Answer: C अल्फीसोल्स मृदा जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, राजसमन्द, उदयपुर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ आदि जिलों में पाई जाती है। यह जलोढ़ मृदा ही है।

हाल ही में यामंडू ओरसी किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं?

[A] वेनेजुएला [B] गुयाना [C] पैराग्वे [D] उरूग्वे Answer: D यामंडू ओरसी उरूग्वे के राष्ट्रपति चुने गए हैं।

फरवरी 2025 में समुद्री केबल प्रतिरोधक क्षमता शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

[A] फ्रांस [B] अर्मेनिया [C] स्विट्जरलैण्ड [D] नाइजीरिया Answer: D फरवरी 2025 में नाइजीरिया के अबुजा में समुद्री केबल प्रतिरोधक क्षमता शिखर सम्‍मेलन आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान में जिला आयोजना समिति का अध्यक्ष कौन बनता है?

[A] जिला कलक्टर [B] संसद सदस्य [C] जिला प्रमुख [D] जिला परिषद् का मुख्य कार्यकारी अधिकारी Answer: C जिला प्रमुख राजस्थान में जिला आयोजना समिति का अध्यक्ष बनता है। जिला आयोजना समितियों का गठन “राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम, 1994 की धारा 121 के अन्तर्गत होगा।

उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025 कितने व्यक्तियों को प्रदान किया गया?

(A) 6 व्यक्तियों (B) 7 व्यक्तियों (C) 8 व्यक्तियों (D) 5 व्यक्तियों Answer: A उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025 वाराणसी के कृष्णकांत शुक्ल (भौतिक विज्ञान, संगीतकार, कवि), वृंदावन मथुरा के (उद्यमी-पर्यावरणविद) हिमांशु गुप्ता, कानपुर के मनीष वर्मा (कृषि-दलित उद्यमी), बुलंदशहर की कृष्णा यादव (महिला उद्यमी), बुलंदशहर के ही कर्नल सुभाष देशवाल (कृषि-उद्यम) व बहराइच के … Read more

अखाड़ा प्रणाली की शुरुआत किसने की थी?

(A) महात्मा बुद्ध (B) महावीर स्वामी (C) आदि शंकराचार्य (D) दयानंद सरस्वती Answer: C आदि शंकराचार्य ने 8वीं शताब्दी में अखाड़ा प्रणाली की स्थापना की थी।

उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला नेपाल से अपनी सीमा साझा नहीं करता है?

(A) बहराइच (B) श्रावस्ती (C) गोरखपुर (D) महाराजगंज Answer: C Explanation गोरखपुर जिला नेपाल से अपनी सीमा साझा नहीं करता है। उत्तर प्रदेश के 7 जिले महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत नेपाल से अपनी सीमा साझा करते हैं।

उत्तर प्रदेश के किस जिले को अमरूद नगरी के नाम से जाना जाता है?

(A) लखनऊ (B) वाराणसी (C) प्रतापगढ़ (D) प्रयागराज Answer: D उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला अमरूद नगरी के नाम से सुप्रसिद्ध है। यहाँ अमरूद की सर्वश्रेष्ठ वैराइटी पाई जाती है। इसके अलावा प्रयागराज जिला संगम नगरी, कुंभ नगरी, तीर्थराज तथा ईश्वर का निवास स्थान नामक अन्य प्रसिद्ध उपनामों से भी जाना जाता है।

नाको की पहल पर उत्तर प्रदेश में प्रथम एड्स चिकित्सालय की स्थापना कहाँ की गई है?

(A) कानपुर           (B) वाराणसी (C) आगरा (D) लखनऊ Answer: A उत्तर प्रदेश में प्रथम एड्स चिकित्सालय की स्थापना कानपुर मेडिकल कॉलेज में की गई है। कानपुर मेडिकल कॉलेज में इसकी स्थापना की पहल ‘नाको’ अर्थात् राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने किया था। एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम है। एड्स एचआईवी के कारण होने वाली … Read more