एकी आंदोलन के नेता कौन थे?

(A) सागरमल गोपा

(B) जयनारायण व्यास

(C) दामोदर दास राठी

(D) मोतीलाल तेजावत

Answer: D

एकी आंदोलन के मुख्य नेता ‘मोतीलाल तेजावत’ थे जो कि मेवाड़ रियासत के झाड़ोल ठिकाने के कामदार थे।

मोतीलाल तेजावत को ‘ आदिवासियों के मसीहा ‘ के रूप में भी जाना जाता है। 

यह आंदोलन भोमट क्षेत्र के भीलो ने किया था अतः इसे भोमट भील आंदोलन भी कहा जाता है।

एकी आंदोलन की शुरुआत 1921 में चित्तोड़गढ़ के मातृकुंडिया नामक स्थान से वैशाख शुक्ल पूर्णिमा को हुई थी।

NOTE: मातृकुंडिया को राजस्थान का हरिद्वार भी कहा जाता है।