(A) तीसरी विधान सभा
(B) चौथी विधान सभा
(C) छठी विधान सभा
(D) सातवीं विधान सभा
Answer: C
छठी विधानसभा (1977-80) भंग हो जाने के फलस्वरूप प्रथम बार राज्य विधानसभा का मध्यावधि चुनाव हुआ। छठी विधानसभा के चुनाव से पूर्व विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन किया गया तथा इनकी संख्या 184 से बढ़ाकर 200 कर दी गयी।
चुनाव में जनता पार्टी ने 199 स्थानों के लिये अपने प्रत्याक्षी खड़े किये जिन्होंने 150 स्थानों पर विजय प्राप्त की। 22 जून 1977 को भैरोसिंह शेखावत ने राज्य में प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
मुख्यमंत्री की शपथ से पूर्व भैरोसिंह शेखावत मध्यप्रदेश राज्य से राज्यसभा सांसद थे।
जनवरी 1980 में लोकसभा चुनावों के पश्चात् केन्द्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने निर्देश पर राज्यपाल रघुकुल तिलक ने 16 फरवरी, 1980 को शेखावत की सरकार को बर्खास्त करके राज्य में तीसरी बार राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया।