गागरोण किला किन नदियों के संगम स्थल पर स्थित है?

(A) चम्बल और आहू

(B) आहू और कालीसिंध

(C) कालीसिंध और चम्बल

(D) आहू और निमाज

Answer: B

गागरोण किला आहू और कालीसिंध नदियों के संगम स्थल पर स्थित है। गागरोन दुर्ग राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित है।

गागरोन किले का निर्माण 12वीं शताब्दी में बिजलदेव सिंह डोड ने करवाया था।

गागरोन का किला जलदुर्ग की श्रेणी में आता है।