जयपुर के कछवाहा राजवंश की आराध्य देवी हैं?

(A) शीला देवी

(B) चामुण्डा देवी

(C) काली देवी

(D) जीणमाता

Answer: A

जयपुर के कछवाहा राजवंश की आराध्य देवी शिला माताहैं।

शिला माता का ऐतिहासिक मंदिर राजस्थान में जयपुर के आमेर दुर्ग में, जलेब चौक के दक्षिणी भाग में ‌स्थित है। इस प्रसिद्ध मंदिर की स्थापना कछवाहा राजपूत राजा मानसिंह प्रथम के द्वारा 1604 में की गई थी, जो माता के बहुत बड़े भक्त थे। बाद में राजा मानसिंह द्वितीय ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया था।

शिला माता कि इस मूर्ति को राजा मानसिंह प्रथम बंगाल जेस्सोर (जो वर्तमान में बांग्लादेश में स्थित है) से लाए थे।

NOTE: कछवाह वंश कि कुलदेवी – जमवाय माता

ये भी जरूर पढ़ें: जयपुर प्रजामण्डल