(A) हवा सिंह
(B) शैतान सिंह
(C) पीरू सिंह
(D) वीरेन्द्र सिंह
Answer: C
परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले प्रथम राजस्थानी मेजर पीरू सिंह थे।
वीरता, कत्र्तव्य के प्रति निष्ठा और प्रेरणादायी कार्य के लिए हवलदार मेजर पीरू सिंह को भारत के युद्धकाल के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से मरणोपरांत सम्मानित किया गया था।
मेजर पीरू सिंह शेखावत का जन्म 20 मई 1918 को राजस्थान प्रदेश के झुंझुनूं जिले के छोटे से गांव बेरी रामपुरा में हुआ। मेजर पीरूसिंह 20 मई 1936 को 6 राजपुताना रायफल्स में भर्ती हुए।
झुन्झुनूं जिला राजस्थान में ही नहीं अपितु पूरे देश में शूरवीरों, बहादुरों के लिए अपना विशिष्ठ स्थान रखता है।
NOTE: राजस्थान के प्रथम वीर चक्र विजेता – श्री छोगसिंह राठौड़