(A) बिसलपुर परियोजना
(B) नर्मदा नहर परियोजना
(C) जाखम परियोजना माही
(D) बजाज सागर परियोजना
Answer: B
पहली बार नर्मदा नहर परियोजना में, राजस्थान में स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली को अनिवार्य किया गया है। नर्मदा नहर परियोजना की शुरूआत 2008 में हुई थी। नर्मदा नहर गुजरात में 458 किमी. तथा राजस्थान में 74 किमी. लम्बाई में विस्तृत है। गुजरात में इस पर सरदार सरोवर बांध का निर्माण किया गया है।
राजस्थान में नर्मदा नहर सीलू गाँव (साँचोर, जालौर) द्वारा प्रवेश करती है। तथा बाड़मेर में गडामलानी तक यह नहर बनायी गई है।
यह राजस्थान की पहली परियोजना है जिसमें स्प्रिंलर एवं ड्रिप सिंचाई पद्धति (फव्वारा पद्धति) अपनायी गई है।
नर्मदा नहर पर सिंचाई के उद्देश्य से तीन लिफ्ट नहरें निकाली गई है:
1. साँचौर
2. भादरेडा
3. पनोरिया