राजस्थान की पहली नगर पालिका कहाँ स्थापित की गई थी?

(A) ब्यावर

(B) माउंट आबू

(C) अजमेर

 (D) जयपुर

Answer: B

राजस्थान में सर्वप्रथम नगरपालिका की स्थापना 1864 ई. में माउंट आबू में हुई थी।

सबसे पहले माउंट आबू में होने के बाद 1866 में अजमेर तथा 1867 में ब्यावर में नामित मंडलों की स्थापना की गई थी। वहीं जयपुर में स्थापना 1869 में की गई।

NOTE: वर्तमान में राजस्थान में 10 नगर निगम हैं।