राजस्थान के किस जिले में भर्तृहरि का मेला लगता है?

(A) अलवर

(B) भरतपुर

(C) सवाई माधोपुर

(D) राजसमंद

Answer: A

राजस्थान के अलवर जिले में भर्तृहरि का मेला लगता है।

भर्तृहरि मंदिर अलवर में सबसे प्राचीन पवित्र स्थलों में से एक है। मंदिर का नाम भरत (उज्जैन का शासक) के नाम पर रखा गया है।

भर्तुहरि मेला वर्ष में दो बार श्रावण तथा भादवा के महीनों में अ​ष्टमी के दिन लगता है। जिनमे ‘भाद्रपद शुक्ल अष्टमी‘ को लगने वाला मेला विशेष प्रसिद्ध है।

यह स्थल उज्जैन के राजा भृर्तहरि की तपोभूमि माना जाता है।

राजस्थान के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मेले में शामिल होते है।

NOTE: कनफटे साधुओं व जोगियो की खड़ताल की आवाज के साथ ही कालबेलिया नृत्य इस मेले का मुख्य आकर्षण है।