राजस्थान में कृषक कल्याण कोष की स्थापना कब की गई?

 (a) 11 अप्रैल 2012

 (b) 18 मार्च 2015

 (c) 15 जनवरी 2016

 (d) 16 दिसंबर 2019

Answer: D

16 दिसंबर 2019 को राजस्थान में कृषक कल्याण कोष की स्थापना की गई। राजस्थान सरकार ने राजस्थान बजट 2019-20 में ‘Ease of Doing Business’ की तर्ज पर ‘Ease of Doing Farming’ की ओर पहला बड़ा कदम उठाते हुए ‘कृषक कल्याण कोष‘ (K3) के गठन की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गयी।

राजस्थान सरकार ने काश्तकारों को उनके उत्पाद का यथोचित मूल्य दिलाने के लिए एक हजार करोड़ रुपये का किसान कल्याण कोष स्थापित किया था।

कृषक कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर 7500 करोड़ रुपये की गयी है।

पृथक् कृषि बजट प्रस्तुत करने वाला राजस्थान पहला राज्य है।

राजस्थान में कौनसी तेल बेसीन सर्वाधिक तेल उत्पादन करती है?

 (a) विंध्यन बेसिन

 (b) बाड़मेर-सांचौर बेसिन

 (c) जैसलमेर बेसिन

 (d) बीकानेर-नागौर बेसिन

Answer: B      

राजस्थान चार बेसिनों के संभावित तेल से भरा हुआ है:

  1. जैसलमेर बेसिन
  2. बीकानेर – नागौर बेसिन
  3. बाड़मेर-सांचौर बेसिन
  4. विंध्य बेसिन