राजस्थान विधानसभा में अंतिम बार किस वर्ष अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था?

(A) 2018

(B) 1993

(C) 1985

(D) 2009

Answer: C

राजस्थान विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव अंतिम बार 1985 में तत्कालीन हरिदेव जोशी सरकार के खिलाफ लाया गया था I राज्य विधानसभा में पहला अविश्वास प्रस्ताव स्वतंत्र इंद्रनाथ मोदी द्वारा टीकाराम पालीवाल की सरकार के खिलाफ लाया गया था।

विश्वास प्रस्ताव अंतिम बार साल 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं लेकर आए थे।

राजस्थान विधानसभा में अब तक 13 बार अविश्वास और 5 बार विश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है।

विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव क्या है?

संसदीय प्रक्रिया में अविश्वास प्रस्ताव या विश्वासमत (वैकल्पिक रूप से अविश्वासमत) अथवा निंदा प्रस्ताव एक संसदीय प्रस्ताव है, जिसे पारंपरिक रूप से विपक्ष द्वारा संसद में एक सरकार को हराने या कमजोर करने की उम्मीद से रखा जाता है।

ये भी जरूर पढ़ें:

रीको ने राजस्थान में कितने एग्रो-फूड पार्क विकसित किए हैं?

कौन-सी विधान सभा भंग होने के कारण राजस्थान में प्रथम मध्यावधि चुनाव हुए?