रीको ने राजस्थान में कितने एग्रो-फूड पार्क विकसित किए हैं?

(A) 4

(B) 2

(C) 10

(D) 6

Answer: A

रीको ने राजस्थान में चार एग्रो-फूड पार्क विकसित किए हैं। ये हैं- रानपुर (कोटा), बोरानाडा (जोधपुर), श्रीगंगानगर तथा अलवर।

इसका उद्देश्य कृषि आधारित उद्योगों को विकसित करना या बढ़ावा देना है।

ये भी जरूर पढ़ें: विंग कमांडर दीपिका मिश्रा वीरता पुरस्कार से सम्मानित


Related post—- 

पिण्ड-पाडलीया सभ्यता स्थल कहां स्थित है?
डडीकर शैलकला पुरास्थल राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
 ☛ राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति कब लागू की गई थी?
 ☛ लूनी नदी राजस्थान के कितने जिलों से बहती है?
 ☛ खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
 ☛ चूहों वाली देवी के नाम से प्रसिद्ध लोक देवी कौनसी है?
 ☛ महान सीमा भ्रंश राजस्थान के किस जिले से नहीं गुजरता है?
 ☛ आमेर के किस राजा ने अपनी पुत्री का विवाह अकबर के साथ किया था?