(A) कुनैन
(B) एट्रोपीन
(C) सिन्कोनिन
(D) निकोटिन
Answer: A
सिनकोना ऊँचे वृक्ष के रूप में उगने वाला पादप है। यह ‘रूबियेसी कुल’ के अंतर्गत आता है। मलेरिया ज्वर में विशेष रूप से काम आने वाली कुनैन नामक औषधि इस पादप की छाल से ही प्राप्त होती है।
सिनकोना बहुवर्षीय वृक्ष है, जो सपुष्पक एवं द्विबीजपत्री होता है। इस वृक्ष की छाल कड़वी होती है।
जिस भूमि में सिनकोना उगता है, वहाँ जल नहीं ठहरना चाहिए तथा मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ अधिक होने चाहिए। मिट्टी अम्लीय तथा उसमें नाइट्रोजन का स्तर 8 प्रतिशत से अधिक उपयुक्त रहता है।
भारत में दार्जिलिंग आदि ठंडी जगहों पर इसके पौधे देखने को मिलते हैं।