हल्के लड़ाकू विमान (LCA) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये

1. LCA कार्यक्रम तब शुरू हुआ जब सरकार ने वैमानिकी विकास एजेंसी (ADA) की स्थापना की।

2. इसे वायु से वायु, वायु से सतह, सटीक निर्देशित हथियारों की एक शृंखला ले जाने हेतु डिज़ाइन किया गया।

3. तेजस पहला स्वदेशी LCA है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

Answer: D

हल्के लड़ाकू विमान (Light Combat Aircrafts -LCA)

LCA कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा वर्ष 1984 में शुरू किया गया था जब उसने LCA कार्यक्रम के प्रबंधन के लिये वैमानिकी विकास एजेंसी (ADA) की स्थापना की थी।

तेजस (Tejas)

भारत का पहला स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस था। तेजस का ढांचा कार्बन फाइबर से बना है जिसकी वजह से यह अन्य धातुओं से बनने वाले विमानों की तुलना में काफी हल्का होता है।

इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया हैं।

यह हवा से हवा में तथा हवा से जमीन पर मिसाइल दागने में सक्षम है। इसमें एंटीशिप मिसाइल, बम, रॉकेट आदि लगाये जा सकते हैं।

तेजस में उड़ान के दौरान ईंधन भरने की क्षमता हैं।