(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
Answer: A
अगस्त्यकूडम (अगस्त्यार्कूदम) भारत के पश्चिमी घाट में स्थित एक चोटी है। यह केरल की सबसे ऊँची चोटियों में से एक है तथा राज्य के दक्षिणी भाग में स्थित है।
अगस्त्यकुडम, केरल की दूसरी सबसे ऊँची चोटी एक पक्षी विज्ञानी का स्वर्ग है और कई विदेशी पक्षियों का घर है।
पश्चिमी घाट की गोद में बसा अगस्त्यकूडम लाइकेन, ऑर्किड, मॉस और फ़र्न सहित वनस्पतियों और जीवों की 2000 से अधिक प्रजातियों के लिए भी जाना जाता है।