(A) खंबों
(B) पंचायतन
(C) किरत कूप
(D) गुर्जर प्रतिहार
Answer: D
आभानेरी में स्थित हर्षत माता मंदिर गुर्जर प्रतिहार शैली में बना है।
पुरातत्व विभाग के अनुसार हर्षत माता मंदिर का निर्माण निकुम्भ वंश के राजा चांद (चन्द्र) ने 8वीं से 9वीं शताब्दी में करवाया था। हर्षत माता मंदिर तथा चांद बावड़ी समकालीन संरचनाएं हैं। इनका निर्माण एक ही राजा ने एक ही काल में करवाया था।
हर्षत माता का मंदिर एक ऊंचे मंच पर स्थापित है। यहां पहुंचने के लिए कुछ सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। इस मंच के चारों ओर परिक्रमा में पाषाणी भित्तियों पर सूर्यमुखी पुष्पों की नक्काशी की गई है।
इस मंदिर की बाहरी दीवार पर भद्र-ताखों में हिन्दू देवी देवताओं की प्रतिमाएं उत्कीर्ण है।