आयुष्मान भारत दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?

(A) 30 अप्रैल
(B) 1 जुलाई
(C) 2 मई
(D) 28 जनवरी

Answer: A

आयुष्मान भारत दिवस प्रतिवर्ष 30 अप्रैल को मनाया जाता है। आयुष्मान भारत योजना केन्‍द्रीय वित्‍त बजट 2018 में शुरू की  गई थी। आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर 2018 को रांची, झारखण्ड से शुरू हुई थी।

“आयुष्मान भारत” देश की स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे व्यापक योजना है जिसे “मोदी-केयर” भी कहा गया (क्योंकि यह नरेंद्र मोदी के नेत्रित्व वाली सरकार के द्वारा अमेरिका के “ओबामा -केयर” की तर्ज़ पर शुरू की गई)।

इस योजना का उद्देश्य प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली (प्रिवेन्शन, प्रमोशन एवं एंबुलेटरी केयर) को समग्रित रूप से सम्बोधित करना है। आयुष्मान भारत अबाध्य स्वास्थ्य सेवाओं की ओर एक बड़ा क़दम है।

  • इसका लक्ष्य प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है.
  • यह योजना अस्पताल में भर्ती होने से पंद्रह दिन पहले और अस्पताल में भर्ती होने के पंद्रह दिन बाद को भी कवर करती है. इसमें दवाओं और परीक्षणों का खर्च शामिल है।