[A] टिहरी
[B] हरिद्वार
[C] देहरादून
[D] उत्तरकाशी
Answer: C
आसन कंजर्वेशन रिजर्व उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित है। आसन संरक्षण रिजर्व रामसर कन्वेंशन से मान्यता प्राप्त करने वाला उत्तराखंड का पहला आर्द्रभूमि स्थल है।
उत्तराखंड में प्रवासी की ऐशगाह माने जाने वाली आसन कंजर्वेशन रिजर्व को 14 अगस्त 2005 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा देश को समर्पित किया गया था।
आसन वेटलैंड सुर्खाब पक्षी, जिसे रूडी शेल्डक भी कहा जाता है, का पसंदीदा स्थल है।
यह भी पढ़े—