उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में निम्न में से किस खनिज का महत्त्वपूर्ण योगदान है?

[A] सोना

[B] ताँबा

[C] चूना पत्थर

[D] चाँदी

Answer: C

चूना पत्थर खनिज का उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में महत्त्वपूर्ण योगदान है।

Explanation:

  • उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि आधारित है और राज्य की 90% जनसंख्या कृषि कार्यों में लगी हुई है।
  • उत्तराखण्ड, खनिजों जैसे चूनापत्थर, रॉक फॉस्फेट, डोलोमाइट, मैग्नेसाइट, कॉपर ग्रेफाइट, सोप स्टोन, जिप्सम इत्यादि के मामले में एक धनी राज्य है।