कंप्यूटर का कौन-सा यूनिट सभी प्रकार के परिकलन करता है?

 [A] सी यू

[B] आर ए एम (रैम)

[C] आर ओ एम रोम

[D] ए एल यू

Answer: D

कंप्यूटर का ए एल यू (ALU) यूनिट सभी प्रकार के परिकलन करता है।

Explanation:

  • ALU का पूरा नाम अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) अर्थात् गणितीय एवं तार्किक इकाई होता है।
  • ALU, सी०पी०यू० का वह महत्वपूर्ण भाग या कम्‍पोनेंट जहॉं प्रोसेसिंग के दौरान निर्देशों का वास्तविक क्रियान्वयन  होता है।
  • ए एल यू का प्रयोग अंकगणितीय एवं तार्किक गणना करने के लिए किया जाता है।