(A) मथुरा
(B) आगरा
(C) वाराणसी
(D) सोनभद्र
Answer: C
Explanation:
- कछुआ वन्यजीव अभयारण्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गंगा नदी के किनारे स्थित है। इस कछुआ अभयारण्य में कछुआ, गंगा नदी की डॉल्फिन और अन्य जलीय जानवरों की विभिन्न प्रजातियाँ पाई जाती हैं।
- अभयारण्य की स्थापना इस नदी के भीतर कछुओं की प्रजातियों की रक्षा और संरक्षण करने, घोंसले बनाने, प्रजनन और पनपने के लिए एक सुरक्षित आवास प्रदान करने और नदी पारिस्थितिकी तंत्र के समग्र स्वास्थ्य और संरक्षण में योगदान करने के लिए की गई है।
- कछुआ अभयारण्य गंगा नदी की स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- कछुआ अभयारण्य 21 दिसंबर 1989 को घोषित किया गया था।
- यह अभयारण्य राजघाट से लेकर रामनगर किले तक सात किलोमीटर की दूरी तक फैला हुआ है।
- 1986 में, भारत सरकार ने गंगा नदी में प्रदूषण से निपटने के लिए गंगा एक्शन प्लान (जीएपी) चरण I की शुरुआत की।