कर्नाटक ने 54 वर्ष बाद जीता संतोष ट्रॉफी खिताब: 5 मार्च को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल में मेघालय पर 3-2 से शानदार जीत दर्ज करने के बाद कर्नाटक ने 54 वर्षों में पहली बार संतोष ट्रॉफी जीती।
- सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने मेघालय को 3-2 से हराया।
- यह संतोष ट्रॉफी का 76वां संस्करण था। कर्नाटक के रॉबिन यादव को ‘प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिप’ चुना गया.
- इस टूर्नामेंट में कुल 36 टीमों ने भाग लिया था जिसमें संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और सरकारी संस्थानों की टीमें शामिल थी। कर्नाट ने यह ख़िताब पांचवीं बार जीता है।
- यह पहला मौका था जब मेघालय इस प्रतिष्टित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था।
- सर्विसेज की टीम ने प्लेऑफ के एक अन्य मैच में पंजाब को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।