(A) बम्बई
(B) सूरत
(C) कलकत्ता
(D) नागपुर
Answer: B
- सन 1907 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन सूरत में हुआ, जिसमें कांग्रेस गरम दल और नरम दल नामक दो दलों में बंट गयी। इसी को सूरत विभाजन कहते हैं।
- 1907 के अधिवेशन की अध्यक्षता नरम दल के नेता रास बिहारी घोष ने की थी।
- गरम दल नेता अरविंद घोष, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, विपिन चंद्र पाल तथा लाल लाजपत राय स्वदेशी आंदोलन को पूरे देश में लागू करना चाहतें थे।
- जबकि नरमपंथ नेता ए.ओ. ह्यूम, दादाबाई नौरोजी सिर्फ इसे बंगाल तक सीमित रखना चाहतें थे। मतभेद बढ़तें गये तथा 1907 के कांग्रेस के सूरत अधिवेशन में कांग्रेस ‘नरमदल’ व गरमदल’ में विभाजित हो गई।
लॉर्ड मिंटो II – 1905 से 1910 तक भारत के वायसराय थे।