(A) बयाना दुर्ग
(B) भैंसरोडगढ़ दुर्ग
(C) सिवाणा दुर्ग
(D) कुम्भलगढ़
Answer: B
भैंसरोडगढ़ दुर्ग को ‘राजस्थान का वेल्लोर’ कहते है। यह दुर्ग जल दुर्ग की श्रेणी में आता है। भैंसरोडगढ़ दुर्ग चंबल और बामानी नदियों के तट पर स्थित है। भैंसरोडगढ़ दुर्ग चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है।
कर्नल टॉड ने जनश्रुति के आधार पर व्यापारी भैंसाशाह और रोड़ा चारण को इस किले का निर्माता माना हैं।
भैंसरोडगढ़ दुर्ग में महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्तिसिंह की 8 खम्भों की छतरी भी बनी हुई है जिसे पंच देवला कहा जाता हैं।