किस रियासत में रघुवर दयाल गोयल ने 1942 में प्रजा मंडल की स्थापना की?

(A) बीकानेर

(B) भरतपुर

(C) जयपुर

(D) अलवर

Answer: A

बीकानेर रियासत में रावतमल पारीक के घर 22 जुलाई 1942 को वकील बाबू रघुवर दयाल गोयल के नेतृत्व में ‘बीकानेर राज्य प्रजा परिषद‘ की स्थापना की गई। इसका अध्यक्ष श्री रघुवरदयाल गोयल को बनाया गया।

NOTE: 4 अक्टूबर 1936 को बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना मद्याराम वेद बाबू मुक्ता प्रसाद रघुवीर गोयल के प्रयासो से की गई। इस प्रजामंडल का प्रथम अध्यक्ष मद्याराम वैद्य को बनाया गया।

कलकत्ता में बिकानेर राज्य प्रजामंडल की स्थापना की गई।