(A) सलीम अली
(B) डॉ. रहेंद्र प्रसाद
(C) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह
(D) सलमान खान
Answer: A
सलीम अली को ‘भारत का बर्ड मैन’ कहा जाता है। सलीम अली अब तक के सबसे महान पक्षीविदों और प्रकृतिवादियों में से एक हैं।
सलीम मोइजुद्दीन अब्दुल अली का जन्म 12 नवंबर 1896 में को मुंबई में हुआ था, सलीम मोइजुद्दीन अब्दुल अली न केवल एक पक्षी प्रेमी थे, बल्कि एक प्रकृतिवादी भी थे।
सलीम ने 1985 में क्षेत्रीय फील्ड गाइड, “कॉमन बर्ड्स” (1967) और उनकी आकर्षक आत्मकथा “द फॉल ऑफ स्पैरो” सहित अन्य पुस्तकें भी लिखीं।
सलीम अली की पुस्तक ‘द बुक ऑफ़ इंडियन बर्ड्स‘ ने 1941 में प्रकाशित होने के बाद रिकॉर्ड बिक्री की। यह पुस्तक परिंदों के बारे में जानकारियों का महासमुद्र थी।
सलीम अली को भारत सरकार ने 1958 में पद्म भूषण और 1976 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया।