किस संत को ‘राजस्थान का कबीर’ कहा जाता है?

(A) दादूदयाल

(B) जसनाथजी

(C) मीराबाई

(D) जांभोजी

Answer: A

संत दादू दयाल जी को राजस्थान का कबीर कहा जाता है। क्योंकि संत दादू ने भी कबीर की तरह लोक भाषा में राजस्थान में निर्गुण भक्ति आंदोलन फैलाया। 

संत दादूदयाल मध्यकालीन भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत थे। इनका जन्म विक्रम संवत् 1601 में फाल्गुन शुक्ला अष्टमी को अहमदाबाद में हुआ था। 

दादूजी की रचनाएँ दादूदयाल री वाणी और दूहा हरड़ेवाणी है। इनकी भाषा ढूंढाडी है ।

ये भी जरूर पढ़ें: संत दादूदयाल