(A) शिरिषा बंदला
(B) सुनीता विलियम्स
(C) कोनेरू हम्पी
(D) कल्पना चावला
Answer: D
कल्पना चावला पहली भारतीय महिला थी जो अंतरिक्ष में गई थी।
कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च 1962 में हरियाणा के करनाल में हुआ था। उनकी माता संजयोती चावला थी और पिता बनारसी लाल चावला थे।
साल 1988 में कल्पना चावला को NASA के एम्स रिसर्च सेंटर में काम करने को मिल गया। सालों मेहनत के बाद आखिरकार साल 1995 में उन्हें अंतरिक्ष यात्री के तौर पर चुना गया।
भारतीय महिला कल्पना चावला ने एक नहीं बल्कि दो बार स्पेस की सैर की। 1997 में उन्हें पहली बार अंतरिक्ष उड़ान के लिए चुना गया था। उनकी पहली उड़ान 19 नवंबर 1997 से 5 दिसंबर तक चली।
इसके बाद 16 जनवरी 2003 में उन्होंने कोलंबिया शटल से स्पेस के लिए अपनी दूसरी उड़ान भरी। 16 दिनों तक चलने वाला यह अभियान 1 फरवरी को संपन्न होना था लेकिन 1 फरवरी को यात्रा के दौरान वापसी करते हुए उनका शटल दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसे कल्पना चावला समेत 6 अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई।