खेरी तथा लोही नस्लें है:

खेरी भेड़ तथा लोही बकरी की नस्लें है।

खेरी भेड़ की नस्ल है। राजस्थान में खेरी भेड़ सर्वाधिक जोधपुर, नागौर तथा पाली जिलों में पाई जाती है। यह सफेद ऊन के लिए काफी प्रसिद्ध है।

राजस्थान में भेड़ की प्रमुख नस्लें– चोकला, खेरी, पूगल, नाली, सोनारी

NOTE: चोकला भेड़ को भारत की मेरीनो भी कहा जाता है।

राजस्थान में बकरी की प्रमुख नस्लें – शेखावाटी, मारवाड़ी, जमनापरी, बड़वारी, अलवरी (जखराना), सिरोही, लोही, झरवाड़ी