Who has recently been declared the mascot of Kho Kho World Cup 2025?
[A] हिम तेंदुआ
[B] मौली
[C] तारा और तेजस
[D] छोटी गौरैया
Answer: C
तारा और तेजस को खो खो विश्व कप 2025 का शुभंकर घोषित किया गया है।
- खो खो विश्व कप 2025 टूर्नामेंट 13 से 19 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा।
- इस वैश्विक आयोजन में 24 देशों की पुरुष और महिला टीमें भाग लेंगी, जिससे इस भारतीय पारंपरिक खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।