(A) मालव
(B) बैराठ
(C) अवंति
(D) शिवि
Answer: D
चित्तौड़ के आस-पास के क्षेत्र को शिवि जनपद के रूप में जाना जाता था। शिवी जनपद प्राचीन समय का राजस्थान राज्य में एक गणतांत्रिक राज्य था। यह जनपद वर्तमान समय में उदयपुर और चित्तोडगढ क्षेत्र (मध्यकालीन मेवाड़ राज्य) में स्थित था।
शिवि जनपद की राजधानी मध्यमिका (नगरी) थी।
यह मेव जाति के अधिकार क्षेत्र में रहा इसलिए शिविजनपद को ‘मेदपाट’ तथा ‘प्राग्वाट’ भी कहते है। शिवी जनपद का उल्लेख हमें पाणिनि की रचना अष्टाधायी से प्राप्त होता है।
मौर्य काल के समय कुल 16 जनपद बताये जाते है और इन सौलह जनपदों में से शिवी जनपद भी एक माना जाता है।