(A) केशोरायपाटन, बूँदी
(B) सांसेरा, राजसमंद
(C) घाणेराव, पाली
(D) बड़वा गाँव, कोटा
Answer: B
जलदेवजी माता मंदिर राजस्थान के सांसेरा, राजसमंद जिले में स्थित है।
मुख्यमंत्री ने जलदेवजी माता मंदिर के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है
स्वीकृत राशि से मंदिर क्षेत्र में भोजनशाला, रसोईघर, सीमेंट कॉन्क्रीट पेवमेंट, पेनोरमा, पार्किंग एरिया, पाथ-वे, सैंड स्टोन छतरी, प्रवेश द्वार, सभागार का निर्माण, विद्युतीकरण के कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे।