जिज मुहम्मद शाही पुस्तक किसने लिखी थी?

(A) जोधपुर के शासक जसवंत सिंह

(B) आमेर के शासक भारमल

(C) जयपुर के सवाई जय सिंह

(D) उदयपुर के महाराणा उदय सिंह

Answer: C       

1725 ईस्वी में सवाई जयसिंह II ने नक्षत्रों की शुद्ध सारणी ‘जीज मुहम्मद शाही’ बनवाई तथा ‘जयसिंह कारिका’ नामक ज्योतिष ग्रंथ की रचना की।

सवाई जयसिंह ने 1734 ई. में जयपुर में एक बड़ी वेधशाला जंतर-मंतर का निर्माण करवाया, जो देश की सबसे बड़ी वेधशाला है।

जयपुर वेधशाला में 14 यंत्र हैं जो समय मापन, सूर्य व चन्द्र ग्रहण की भविष्यवाणी करने, तारों की गति एवं स्थिति  जानने, सौरमंडल के ग्रहों के दिक्पात आदि जानने में बहुत सहायक हैं।इस वेधशाला के सम्राट यंत्र (विशाल सूर्य घड़ी), जयप्रकाश यंत्र एवं राम यंत्र प्रमुख यंत्र हैं।

NOTE: महाराजा सवाई जयसिंह ने 18 नवम्बर, 1727 ई. को जयपुर (जयनगर) की नींव रखी।

सवाई जयसिंह II ने ऐसी ही चार ओर वेधशालाएँ दिल्ली, उज्जैन, बनारस एवं मथुरा में बनवाई।