देश की पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर किसे बनाया गया है?

(a) दीपिका मिश्रा

(b) स्वाति राठौड़

(c) कृतिका कुलहरि

(d) निशा कुलहरि

Answer: D

निशा कुल्‍हरी भारतीय सेना में नॉन मेडिकल व नॉन टेक्निकल ब्रांच की पहली कर्नल और देश की पहली महिला कमांडिंग ऑफिसरों में शामिल हैं।

निशा कुल्‍हरी चीन की सरहद पर पूरी कमांड की कमांडिंग ऑफिसर है। निशा के साथ हालांकि अन्य युवतियों को भी यह पद मिला है। लेकिन देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कर्नल महिला को पूरे कमांड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

निशा कुल्हरी राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सांगासी गांव निवासी राजेन्द्र पाल कुल्हरी की बेटी है।

निशा कुलहरि 2002 में सेना में लेफ्टिनेंट बनी। पहली पोस्टिंग करगिल में मिली। फिर कुपवाड़ा व अन्य जगह सरहद की रक्षा करती रही।