निम्नांकित में से कौन-सी लूनी नदी की सहायक नदी अरावली पहाड़ियों से उद्गमित नहीं होती है?

(A) जोजड़ी नदी

(B) जवाई नदी

(C) सूकड़ी नदी

(D) सागी नदी

Answer: A

जोजड़ी लूणी नदी की एक और एकमात्र सहायक नदी है जो अरावली से उत्पन्न नहीं होती है। दाई और से मिलने वाली एकमात्र सहायक नदी जोजड़ी है। जोजड़ी नागौर के पंडलु या पौडलु गांव से निकलती है। जोधपुर में बहती हुई जोधपुर के ददिया गांव में लूनी में मिल जाती है।

लूनी नदी का उद्गम अरावली श्रेणी में अजमेर के नाग पहाड़ से होता है, तत्पश्चात यह दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर जालौर के क्षेत्रों में लगभग 320 कि.मी. तक प्रवाहित होती हुई अन्त में कच्छ के रन में विलुप्त हो जाती है।

लूणी नदी की सहायक नदियाँ
सूकड़ी
बांडी
जोजड़ी
सागी
मीठड़ी
जवाई