(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी
Answer: A
नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के पूर्वी भाग में अधिक लोकप्रिय है। नौटंकी खेल का प्रदर्शन विवाह समारोह, मांगलिक अवसरों, मेलों और सामाजिक उत्सवों पर भरतपुर, करौली, धौलपुर, अलवर और गंगापुर क्षेत्र में किया जाता है।
भरतपुर तथा धौलपुर में नत्थाराम की मण्डली द्वारा नौटंकी का खेल दिखाया जाता है।
नौटंकी में मुख्यतया नक्कारे का प्रयोग होता है। साथ ही सारंगी, ढोलक, शहनाई का भी प्रयोग होता है।
रामलीला भगवान श्रीराम से संबंधित है। प्रसिद्ध कलाकार हरगोविन्द स्वामी व रामसुख दास स्वामी।
NOTE: मूकाभिनय पर आधारित रामलीला का केन्द्र बिसाऊ (झुनझुनु) है।