परिखा से तात्पर्य है?

[A] दुर्ग के चारों ओर खींची गई खाई

[B] पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली खेती

[C] राजस्थान में कृषि का एक प्रकार

[D] मंदिर के चारों ओर खींची गई खाई

Answer: A

पारिख दुर्ग:- वह दुर्ग जिसके चारों और गहरी खाई हो पारिख दुर्ग कहलाता है। चित्तौड़ दुर्ग, भरतपुर का लोहागढ़ तथा बीकानेर का जूनागढ़ इसी श्रेणी के दुर्ग हैं।