(i) यह परियोजना पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए बनायी गयी है।
(ii) इसमें 26 विभिन्न बड़ी एवं मध्यम परियोजनाओं के माध्यम से 2.8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है
(iii) नवनेरा बैराज इस परियोजना का अभिन्न हिस्सा है
(iv) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया है I
(A) (ii) एवं (iii)
(B) (i) (ii) (iii) एवं (iv)
(C) (i) एवं (iv)
(D) (i) (ii) एवं (iii)
Answer: D
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का उद्देश्य दक्षिणी राजस्थान की नदियों जैसे कि चंबल और कुन्नू, पार्वती, कालीसिंध सहित उसकी सहायक नदियों में बरसात के मौसम में उपलब्ध अधिशेष जल का संचयन करना है।
13 जिलों में पेयजल की आपूर्ति के अलावा, मेगा परियोजना अतिरिक्त 2 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का पानी भी उपलब्ध कराएगी।
- यह दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे को भी पानी की आपूर्ति करेगी और क्षेत्र में बाढ़ और सूखे की स्थिति का ख्याल रखेगी
- राज्य जल संसाधन विभाग, राजस्थान के अनुसार, भारत का सबसे बड़ा राज्य, जिसका भौगोलिक क्षेत्रफल 342.52 लाख हेक्टेयर है, जो पूरे देश का 10.4 प्रतिशत है, जिसमे भारत के सतही जल का केवल 1.16 प्रतिशत और भूजल का 1.72 प्रतिशत है।
- इसमें 26 विभिन्न बड़ी और मध्यम परियोजनाओं के माध्यम से 2.8 लाख हेक्टेयर भूमि के लिए सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।
- नवनेरा बैराज इस परियोजना का एक अभिन्न अंग है।
हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की माँग की गई है। अतः, कथन iv गलत है।