बीकानेर के जूनागढ़ किले के दरवाजे पर किन शूरवीरों की मूर्तियां स्थित है?

(A) जयमल पत्ता

(B) गोरा बादल

(C) राव दलपत कर्ण सिंह

(D) भैरुजी कल्लाजी

Answer: A

बीकानेर के जूनागढ़ किले के दरवाजे पर जयमल पत्ता शूरवीरों की मूर्तियां स्थित है। किले के मुख्य प्रवेश द्वार को कर्ण पोल कहा जाता है। इसके बाद दूसरा दरवाज़ा सूरजपोल है। सूरज पोल के दोनों तरफ चित्तौड़ के साके में वीरगति पाने वाले जयमल मेड़तिया उसके बहनोई रावत पत्ता सिसोदिया की विशाल हाथियों पर सवार दो मूर्तियां बनवाई गई हैं।

बीकानेर किले का निर्माण महाराजा रायसिंह के समय हुआ था। इस किले का निर्माण बीकानेर के एक पुराने गढ़ के स्थान पर पर ही बनवाया था जहां पर पहले ‘बिका की टेकरी’ नाम का गढ़ था जिसे बीकानेर के यशस्वी संस्थापक राव बिका जी ने 1488 में बनवाया था।

बीकानेर का किला जूनागढ़ के नाम से भी जाना जाता है। यह धान्वन श्रेणी का दुर्ग है।

इस किले में स्थित बादल महल अनुप महल परिसर का ही एक हिस्सा है, जिसका निर्माण 1872 से 1887ई. के मध्य राजा डूंगर सिंह ने करवाया था।

जूनागढ़ दुर्ग में चंद्र महल, अनूप महल, फूल महल, लाल निवास, कर्ण महल, गज मंदिर, छत्र महल, रतन निवास, गंगा निवास, मोती महल और दलेल निवास दर्शनीय प्रमुख महल हैं।

NOTE: बीकानेर के राजाओं का राजतिलक अनूपमहल में किया जाता था।