बैलाडि‍ला की पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है?

[A] केरल

[B] कर्नाटक

[C] छत्तीसगढ़

[D] तमिलनाडु

Answer: C

बैलाडि‍ला की पहाड़ियां छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है।

Explanation:

  • बैलाडि‍ला पर्वत श्रृंखला छत्तीसगढ़ राज्य के दन्तेवाड़ा ज़िले में स्थित है। जहाँ प्रचुर मात्रा में उच्चतम कोटि के लौह अयस्क भंडार हैं।
  • इस औद्योगिक क्षेत्र के दो प्रमुख नगर हैं, पहला- किरन्दुल और दूसरा- बचेली
  • बैलाडि‍ला पर्वत श्रृंखला में उच्च गुणवत्ता के लौह अयस्क की 14 खदानें हैं।
  • बैलाडि‍ला पर्वत श्रृंखला का आकार बैल के कूबड़ के समान है। इसी कारण इसका नाम बैलाडि‍ला रखा गया है।
  • बैलाडि‍ला पहाड़ियों की ऊंचाई लगभग 1300 मीटर से अधिक होती है और इनमें कई घाटियां, नदियां और झीलें हैं।