भर्तहरि का मेला राजस्थान के किस जिले में भरता है?

(A) उदयपुर

(B) सीकर

(C) अलवर

(D) बूंदी

Answer: C

भर्तहरि का मेला राजस्थान के अलवर जिले में भरता है। भर्तहरि का मेला भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को भरता है।

मंदिर का नाम भरत  (उज्जैन का शासक) के नाम पर रखा गया है।

यह मंदिर ‘नाथ’ या ‘योगी’ संस्कृति से संबंधित है इसलिए साधु, सन्यासी, नाथ, योगी और आध्यात्मिक शक्तियों वाले लोग यहाँ बड़ी संख्या में आते हैं। मंदिर में भगवान शंकर (शिव) के सभी मेले आयोजित होते हैं।

NOTE: महाराज भर्तृहरि गुरु गोरखनाथ के शिष्य थे।