मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स मार्च 2024 | MP Current Affairs MCQ

मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स मार्च 2024 | MP Current Affairs MCQ: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स मार्च 2024

MP Current Affairs March 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स मार्च 2024


Q1. हाल ही में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मध्य प्रदेश के कितने जिलों में विशेष मतदाता जागरूकता प्रचार के लिए 75 वाहनों को रवाना किया है?

(a) 15

(b) 10

(c) 26

(d) 35

Answer: C

Q2. हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय ‘ऑल इंडिया ओपन शतरंज प्रतियोगिता-2023’ में किस जिले के निवासी ओजस्व सिंह चैंपियन बने हैं?

(a) भोपाल

(b) ग्वालियर

(c) इंदौर

(d) जबलपुर

Answer: B

Q3. हाल ही में मध्य प्रदेश कैबिनेट ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए कितने प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है?

(a) 4%

(b)  8%

(c) 15%

(d) 22%

Answer: A

☛ मध्य प्रदेश सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के वर्तमान महंगाई भत्ते को 42 से 46% करने का निर्णय लिया है। ये 7वें वेतमान के अंतर्गत 1 जुलाई 2023 से इसको लागू किया जाएगा।

Q4. शरद पगारे के प्रसिद्ध उपन्यास ‘गुलारा बेगम’ को किस भाषा में किए गए अनुवाद के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 मिलेगा?

(a) उर्दू

(b) मराठी

(c) गुजराती

(d) पंजाबी

Answer: D

  • इंदौर के वरिष्ठ लेखक और व्यास सम्मान से विभूषित साहित्यकार डॉ. शरद पगारे के प्रसिद्ध उपन्यास ‘गुलारा बेगम’ के पंजाबी भाषा में प्रकाशित अनुवाद को साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • इस पुरस्कार के अन्तर्गत 50 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

Q5. हाल ही में यूनेस्को ने मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित धमनार ऐतिहासिक समूह स्थल को अस्थाई सूची में शामिल किया गया है?

(a) रायसेन

(b) मंडल

(c) मंदसौर

(d) बुरहानपुर

Answer: C

☛ यूनेस्को ने मध्य प्रदेश के छह दर्शनीय स्थलों को अपनी अस्थायी सूची में शामिल किया है।

  • ये दर्शनीय स्थल ग्वालियर किला, धमनार का ऐतिहासिक समूह, भोजेश्वर महादेव मंदिर भोजपुर, चंबल घाटी के रॉक कला स्थल, खूनी भंडारा, बुरहानपुर, रामनगर और मंडला का गोंड स्मारक है।

Q6. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य प्रदेश के किस विश्वविद्यालय में ‘जैन अध्ययन केंद्र’ स्थापित किया जाएगा?

(a) अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय

(b) देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर

(c) जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय

(d) डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय

Answer: B

Q7. हाल ही में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मध्य प्रदेश में कहां ‘’देश का सबसे ऊंचा मौसम टावर’’ का उद्घाटन किया है?

(a) सीहोर

(b) इंदौर

(c) उज्जैन

(d) भोपाल

Answer: A

☛ इस टॉवर से फोरकास्ट स्किल डेवल होगी यानी ठंड, गर्मी और बरसात के मौसम में किए जाने वाले पूर्वानुमान में ज्यादा सटीकता आएगी।

  • 72 मीटर ऊंचे टॉवर पर फिनलैंड में बना सी बैंड राडार स्थापित किया गया है। यहां वायुमंडलीय अनुसंधान यानी रिसर्च और ऑपरेशनल एक्टिविटी की जाएंगी।
  • वैज्ञानिक इस टॉवर से 200 किलोमीटर दूर से बादलों को ट्रेस कर सकेंगे।

Q8. 18 मार्च, 2024 से मध्य प्रदेश के किस जिले में भगोरिया पर्व की शुरुआत हुई है?

(a) मंडल

(b) भोपाल

(c) उज्जैन

(d) अलीराजपुर

Answer: D

Q9. हाल ही में मध्य प्रदेश पुरातत्व विभाग द्वारा सरक्षित ‘गोलघर स्मारक’ का लोकार्पण कहां किया गया है?

(a) सागर

(b) उज्जैन

(c) भोपाल

(d) जबलपुर

Answer: C

Q10. हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण में कब मतदान कराने की घोषणा की है?

(a) 19 अप्रैल, 2024

(b) 7 मई, 2024

(c) 26 अप्रैल, 2024

(d) 13 मई, 2024

Answer: A

☛ लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। इसमें पहला चरण 19 अप्रैल को है। दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छंठवां चरण 25 मई और सांतवां चरण 1 जून को संपन्न होगा। मतगणना 4 जून को की जाएगी।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 4 चरणों में होना है।

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों का शेड्यूल

पहला चरण19 अप्रैलसीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
दूसरा चरण26 अप्रैलटीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
तीसरा चरण7 मईमुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
चौथा चरण13 मईदेवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा