मारवाड़ की पन्नाधाय किसे कहा जाता है?

(A) लाछा धाय

(B) बाला धाय

(C) बीजल धाय

 (D) गोरा धाय

Answer: D

गोरा धाय को मारवाड़ की पन्नाधाय कहा जाता है। गोरां धाय भी पन्ना धाय की तरह स्वामीभक्त थी।

जिस तरह मेवाड़ में पन्नाधाय ने अपने बच्चे चंदन को सुलाकर महाराणा उदयसिंह को बचाया था। उसी तरह गोरां धाय ने अपने चार माह के मासूम को सुलाकर तत्कालीन जोधपुर राज्य के राजकुमार अजीतसिंह को औरंगजेब द्वारा दिल्ली में रचे मौत के घेरे से बाहर निकाला था।

NOTE: गोरा धाय के नाम पर अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान में अनाथ बच्चों के लिए गोरां धाय पुनर्वास योजना भी चलाई है।