(A) एलेना रयबकिना
(B) पेट्रा क्वितोवा
(C) इंगा स्वित्यक
(D) नाओमी ओसाका
Answer: B
पेट्रा क्वितोवा ने कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना को 7-6 (14), 6-2 से हराकर अपना पहला मियामी ओपन खिताब जीता।
इसके तहत 1.26 करोड़ डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
15वीं वरीय इस अनुभवी चेक खिलाड़ी ने 10वीं वरीय रायबाकिना को हराया।
33 साल की क्वितोवा ने 2011 और 2014 में विंबलडन जीता था। अपने करियर का 30वां खिताब जीतकर दुनिया की पूर्व नंबर दो क्वितोवा अब सितंबर 2021 के बाद पहली बार शीर्ष 10 में फिर से प्रवेश करेंगी।
NOTE: मियामी ओपन टाइटल 2023 (पुरुष वर्ग) में रूसी टेनिस स्टार डेनियल मेदवेदेव ने मियामी ओपन 2023 में जननिक सिनर को एक करीबी फाइनल मैच में हराकर वर्ष का अपना चौथा खिताब जीता।