रविचंद्रन अश्विन बने टेस्ट में भारत के दूसरे सबसे सफल बॉलर: भारत के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के महानतम तेज गेंदबाज कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
- भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली टेस्ट में भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने रविवार 6 मार्च को एक अहम उपलब्धि हासिल की।
- अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी चरिथ असालंका (20 रन) को अपना 435वां शिकार बनाया।
- अश्विन भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज की लिस्ट में अब दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं । उन्होनें कपिल देव का टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अश्विन के नाम अब 85 मैचों में 435 विकेट हो गए हैं।
- अश्वन अब भारत में केवल अनिल कुंबले से ही पीछे हैं , जिनके नाम 132 मैचों में 619 विकेट हैं।