(A) वेद व्यास
(B) दुलाराम सहारण
(C) कमल रंगा
(D) मीठेश निर्मोही
Answer: C
राजस्थानी नाटक ‘आलेखूं अंबा’ के लेखक कमल रंगा हैं। राजस्थानी भाषा के लिए बीकानेर के वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा को उनकी नाट्य कृति ‘अलेखूं अंबा’ के लिए साहित्य अकादमी का राष्ट्रीय मुख्य पुरस्कार दिया गया।
NOTE: यह कृति महाभारत के पौराणिक नारी चरित्र ‘अंबा‘ को केन्द्र में रखकर सृजित की गई है।