(A) 6
(B) 7
(C) 4
(D) 5
Answer: B
राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पूर्ण हुआ। राजस्थान का एकीकरण 18 मार्च, 1948 से प्रारम्भ होकर सात चरणों में 1 नवंबर, 1956 को पूर्ण हुआ।
राजस्थान के एकीकरण में कुल 8 वर्ष 7 माह 14 दिन या 3144 दिन लगे।
राजस्थान के एकीकरण के समय कुल 19 रियासतें, 3 ठिकाने- लावा (जयपुर), कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) व नीमराना (अलवर) तथा एक अंग्रेज शासित प्रदेश अजमेर-मेरवाड़ा थे।
राजस्थान का एकीकरण के लिए 5 जुलाई, 1947 को रियासत सचिवालय की स्थापना की गई थी। इसके अध्यक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल व सचिव वी.पी. मेनन थे।
राजस्थान एकीकरण के 7 चरण
1. प्रथम चरण: मत्स्य संघ 18 मार्च, 1948
2. दूसरा चरण: राजस्थान संघ 25 मार्च, 1948
3. तीसरा चरण: संयुक्त राजस्थान (18 अप्रैल, 1948)
4. चौथा चरण: वृहद राजस्थान (30 मार्च, 1949)
5. पांचवा चरण: संयुक्त वृहद् राजस्थान (15 मई, 1949)
6. छठा चरण: वर्तमान राजस्थान 26 जनवरी 1950
7. सातवां चरण: 1 नवम्बर 1956 (राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप में 1 नवम्बर 1956 को आया।)