राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में सम्पन्न हुआ?

(a) 5

(b) 7

(c) 3

(d) 9

Answer: B

राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में सम्पन्न हुआ था। राजस्थान एकीकरण की प्रक्रिया सन् 1948 से आरंभ होकर सन् 1956 तक सात चरणों में सम्पन्न हुई।

राजस्थान के एकीकरण में कुल 8 वर्ष 7 माह 14 दिन लगे।

राजस्थान एकीकरण के 7 चरण

  1. प्रथम चरण: मत्स्य संघ (18 मार्च 1948)
  2. द्वितीय चरण: (पूर्व राजस्थान संघ) 25 मार्च 1948
  3. तृतीय चरण: (संयुक्त राजस्थान) 18 अप्रेल 1948
  4. चतुर्थ चरण: (वृहत् राजस्थान) 30 मार्च 1949
  5. पंचम चरण: (संयुक्त वृहद राजस्थान) 15 मई 1949
  6. षष्ठम चरण: राजस्थान संघ (26 जनवरी 1950)
  7. सप्तम चरण: वर्तमान राजस्थान (1 नवम्बर 1956)

NOTE: राजस्थान के एकीकरण के समय कुल 19 रियासतें, 3 ठिकाने- लावा (जयपुर), कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) व नीमराना (अलवर) तथा एक अंग्रेज शासित प्रदेश अजमेर-मेरवाड़ा थे।