राजस्थान की जलपरी किसे कहा जाता है?

[A] नम्रता भट्ट

[B] रीमा दत्ता

[C] सुरभि मिश्रा

[D] तारा भण्डारी

Answer: B

रीमा दत्ता को राजस्थान की जलपरी कहा जाता है।

Explanation:

  • रीमा दत्ता एक बेहतरीन स्वीमर थीं।
  • रीमा ने दिल्ली में 1961 में हुई नेशनल स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लिया। तब वे मात्र 11 साल की थीं।
  • रीमा दत्ता को 1966 में राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन ने रीमा दत्ता को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया और इसी वर्ष उन्होंने बैंकॉक में हुई एशियन गेम्स श्रीलंका में आयोजित इंडो श्रीलंका सीरीज में देश का प्रतिनिधित्व किया।