राजस्थान के कितने जिलों में डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम लागू किया जा रहा है?

 (A) 8

 (B) 6

 (C) 12

 (D) 10

Answer: A

डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम राज्य के 8 पूर्वी एवं दक्षिणी-पूर्वी जिलों (सवाईमाधोपुर, करौली, कोटा, बूँदी, बारां, धौलपुर, भरतपुर व झालावाड़) की 26 पंचायत समितियों की 394 ग्राम पंचायतों में आर्थिक, सामाजिक व अन्य आधारभूत सुविधाओं के विकास एवं अतिरिक्त रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

प्रारम्भ : 1994-95 (2005-06 में पुन: प्रारम्भ)शत-प्रतिशत (100%) राज्य वित्त पोषित कार्यक्रम।